Jharkhand: झारखंड सीएम के भाई बसंत सोरेन का बयान, ‘अंडरगारमेंट खरीदना था, इसलिए दिल्ली गये थे’…विडियो

राष्ट्रीय

Jharkhand: झारखंड की राजनीति उठापटक के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। दुमका से विधायक बसंत सोरेन से जब पत्रकारों ने उनके हालिया दिल्ली दौरे के बारे में पूछा तो सिर खुजाते हुए बसंत सोरेन ने कहा कि मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे। पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए बसंत सोरेन सिर खुजाते और हंसते हुए कहा, ‘एक्चुअली मेरे अंडरगारमेंट्स खत्म हो गए थे। तो अंडरगारमेंट्स खरीदने मैं दिल्ली चला गया था। मैं अंडरगारमेंट्स दिल्ली से लाता हूं।’ उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल विश्वास मत हासिल करने के बावजूद हेमंत सोरेन की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश के राज्यपाल दिल्ली पहुंचे हुए हैं और ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में ना सिर्फ हेमंत सोरेन की विधायकी जा सकती है, बल्कि उन्हें 5 सालों के लिए चुनाव लड़ने से रोका भी जा सकता है। इसी बाबत पूछने पर दुमका विधायक बसंत सोरेन ने ये अजीबोगरीब बयान दिया है।