J&K: राजौरी में एक कार सड़क हादसे का शिकार, चार की मौत, पांच घायल

राष्ट्रीय

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसेक बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में थानामंडी इलाके में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गया, जिससे उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. राजौरी के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट हुसैन बजर ने बताया कि घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड असोसिएटेड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर है l

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना थानामंडी उपमंडल में हुई जब कार पुंछ से भांगई गांव लौट रही थी। कार सवार लोग पुंछ में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे. उन्होंने बताया कि चालक अपने गंतव्य से महज कुछ मीटर दूर ही थानामंडी भांगई रोड पर वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हादसे के समय गाड़ी में कुल 12 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और थानामंडी के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया l