EPFO में नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

राष्ट्रीय

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने युवा पेशेवर (कानून) के पद पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अनुसंधान क्षेत्र में अनुभव रखने वाले एलएलबी/बीए एलएलबी योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. अप्लाई आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. इच्छुक उम्मीदवार EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर अपने आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा, कोई भी लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी. आवेदकों को इंटरव्यू के दौरान ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और सभी डॉक्यूमेंट्स की कॉपी लेकर जाना होगा.

उम्मीदवारों को ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और सामाजिक सुरक्षा या श्रम क्षेत्र में संबंधित सरकारी योजनाओं में रिसर्च अनुभव रखने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. ईपीएफओ भर्ती 2025 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने की ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 65000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. ईपीएफओ भर्ती 2025 के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 11 महीने की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को ईपीएफओ मुख्यालय, नई दिल्ली में नियुक्त किया जाएगा.

ईपीएफओ भर्ती 2025 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईमेल आईडी पर उचित रूप से भरे हुए आवेदन जमा करके या राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं