राजस्थान : जोधपुर में ठंडी रात में चोरो के हौसले बुलंद हैं. जालौरी गेट चौराहे पर पान की दुकान में चोरों ने दुकानदार के सामने हाथ साफ कर लिया. पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पान की दुकान से महज 50 फीट दूरी पर जालोरी गेट पुलिस चौकी है. दुकानदार से करीब 4 हजार रूपये की सिगरेट लेकर चोर फरार हो गए.
#Jodhpur सिगरेट की लत ने बना दिया चोर, युवक ने 4 हजार की सिगरेट चुराई@CP_Jodhpur #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/eJtEOATqsl
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 18, 2024