छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की घटना ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है। यह घटना एक जनवरी 2025 की रात की है, जब मुकेश चंद्राकर अपने घर से अचानक गायब हो गए थे। उनके लापता होने के बाद उनके परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और उन्हें ढूंढने की कोशिश की। इस घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य्वासियों को आश्वस्त किया है कि, पत्रकार की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बीजापुर शहर के चट्टानपारा इलाके में स्थित एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में शुक्रवार शाम को पुलिस ने मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया। शव को सेप्टिक टैंक से निकाला गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि, यह हत्या एक साजिश के तहत की गई गई है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मुकेश चंद्राकर ‘बस्तर जंक्शन’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाते थे, जिससे वह बस्तर और छत्तीसगढ़ के अन्य मुद्दों को उजागर करते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुकेश चंद्राकर के मोबाइल फोन के लोकेशन से उन्हें सुरेश चंद्राकर के परिसर तक पहुंचने में मदद मिली। इस घटना ने बीजापुर और पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है और सोशल मीडिया पर लोग अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या #JournalistMurder #MukeshChandrakar #CorruptionExposed #JusticeForMukesh #PressFreedom pic.twitter.com/TCxLjacSpO
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) January 3, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख जताया और अपराधियों को कड़ी सजा देने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (X) पर लिखा, “मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार सुनकर अत्यंत दुखी हूं। इस घटना ने पत्रकारिता जगत और समाज को अपूरणीय क्षति दी है। हम किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शेंगे नहीं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाएगी।”