रायपुर : भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज शुक्रवार को साय सरकार जनादेश परब कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड पर होगा। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो रहे है साइंस कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में वे सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इस दौरान सरकार के मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहेंगे। नड्डा शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बनाए गए स्मृति मंदिर का लोकार्पण करेंगे। फिर वे स्व. गोपाल दास के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। यहां से वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
