भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रायपुर आएंगे। नड्डा के तय कार्यक्रम के मुताबिक 26 सितंबर को वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। नड्डा रायपुर में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे। संगठन के सभी बड़े नेताओं से मिलेंगे. सदस्यता अभियान को लेकर नड्डा नेताओं की रिव्यू मीटिंग लेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा रायपुर में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रिव्यू मीटिंग करेंगे। इस दौरान भाजपा के सदस्यता अभियान में अपना टारगेट पूरा कर चुके सांसद विधायक और अलग-अलग इलाकों के जन प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे।
भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा कि अब तक भाजपा में 19 लाख लोग छत्तीसगढ़ में सदस्यता ले चुके हैं। मेंबरशिप का बड़ा टारगेट हम लोग 25 सितंबर को पूरा करेंगे और छत्तीसगढ़ का जो लक्ष्य है उसे हासिल करेंगे। 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य कल 24 तारीख तक हम पूरा कर लेंगे और उसके बाद 25 सितंबर को 11 लाख नए सदस्य और बनाएंगे। 2 अक्टूबर तक लगातार भाजपा का यह अभियान जारी रहेगा, उसके बाद 15 अक्टूबर तक सार्वजनिक कार्यक्रम भी होंगे। 15 अक्टूबर तक का हमारे पास समय है। दिल्ली में दो दिन पहले हुई समीक्षा बैठक के बारे में बताते हुए सिंहदेव ने कहा कि सदस्यता अभियान की लगातार समीक्षा हो रही है।