पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के दूसरे मोस्ट सीनियर न्यायाधीश ने दिया इस्तीफा…

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान : आठ फरवरी को आम चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। तमाम राजनीति दलों ने अपनी-अपनी जीत दर्ज करने के लिए लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश मजाहर अली अकबर नकवी के इस्तीफे के देने के एक दिन बाद पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश इजाजुल अहसान के इस्तीफे के एलान ने सभी को चौंका दिया है, जो अगले मुख्य न्यायाधीश बनने की दौड़ में थे।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को लिखे इस्तीफे पत्र में उन्होंने लिखा कि वह अब इस पद पर बने रहना नहीं चाहते हैं। पत्र में उन्होंने पाकिस्तानी संविधान के अनुच्छेद का जिक्र करते हुए कहा कि मैं पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लाहौर हाईकोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश और पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सेवा करने का सम्मान और विशेषाधिकार मिला, जिसे में हमेशा याद रखूंगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले न्यायमूर्ति नकवी के इस्तीफे को राष्ट्रपति अल्वी ने गुरुवार को स्वीकार कर लिया था, जो सर्वोच्च न्यायिक परिषद की जांच का सामना कर रहे हैं। उन पर कदाचार के आरोप लगाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया था।