छत्तीसगढ़ : रायपुर से आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने सातवीं मंजिल से कूदकर अपनी दे दी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला पाया है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या जैसे दोनों ही पहलुओं पर जांच में जुट गई है मृतक की पहचान 32 साल के विजय बसोने के तौर पर हुई है. युवक रायपुर में ही किराए पर कमरा लेकर रहता था. वहीं, वह एक होटल में अकाउंटेंट का काम किया करता था. हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि उसकी सैलरी बहुत कम थी. इसलिए वह नौकरी की तलाश में बेबीलॉन टावर पहुंचा था. युवक ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी से फोन पर बात की और फिर सातवीं मंजिल से कूद गया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सातवीं मंजिल से गिरते ही विजय का सिर जमीन से टकराकर फट गया था जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. युवक के सातवीं मंजिल से नीचे गिरते ही कॉलोनी में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मामले की जानकारी होते ही तेलीबांधा थाने की पुलिस और कुछ देर बाद FSL की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामे के नाम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. FSL की टीम ने जांच के लिए कई सबूतों को एकत्रित किया है पुलिस का कहना है कि युवक के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. युवक के जेब से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. हत्या और आत्महत्या जैसे दोनों ही पहलुओं पर जांच की जा रही है. युवक के पास से पुलिस को आयुष्मान कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाई है.