रेल कर्मचारी ने पत्नी और दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : जबलपुर जिले में एक दर्दनाक खबर सामने आई. जहां एक रेलवे ट्रैकमैन ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. वारदात के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जबलपुर शहर के पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सिहोदा गांव की है. जहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला एक पुरुष और दो बच्चों की लाशें मिली हैं. उन्होंने बताया कि घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि मरने वालों की शिनाख्त सिहोदा गांव निवासी नरेंद्र चढ़ार, उनकी पत्नी रीना और 6 साल और 3 महीने की दो बेटियों के तौर पर की गई है. जिनके शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं, जबकि मोटरसाइकिल वहीं पास में खड़ी मिली है