प्रदूषण से बस कुछ घंटों की राहत! एक्सपर्ट ने गिनाईं फिर मौसम बिगड़ने की वजह

राष्ट्रीय

दिल्ली में आज (10 नवंबर) हुई बारिश ने प्रदूषण से बड़ी राहत दिलवाई और एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 100 से काफी नीचे आ गया. लेकिन सबके जहन में सवाल यह है कि प्रदूषण से मिली राहत कितनी लंबी चलने वाली है. बारिश ने प्रदूषण के कारकों को धो दिया और हवाओं ने और सफाई कर दी. लेकिन प्रदूषण से यह राहत लंबी चलने वाली है या दोबारा प्रदूषण दिल्ली में जल्द वापस लौटेगा. क्या मौसम के बदलाव ने दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत दी, क्या इस किस्म का बदलाव दिल्ली में दोबारा प्रदूषण की वापसी करवा सकता है?

दरअसल दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं का दौर शुक्रवार की शाम से कम पड़ने लगेगा और शनिवार सुबह तक मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा. मौसम के साफ होते ही हवाओं का रुख भी बदल जाएगा और रफ्तार भी. रफ्तार फिर से रुक सी जाएगी और एक बार फिर से एंटी साइक्लोनिक सिस्टम हवा की दिशा पश्चिम और उत्तर पश्चिम कर देगा, ये वही दिशा है जहां से हवाएं अपने साथ पराली से होने वाला प्रदूषण लेकर के आतीं हैं.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

भारतीय मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय बताती हैं, “दिल्ली में होने वाली बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वज़ह से हो रही है, जिसका असर शुक्रवार शाम के बाद लगभग खत्म हो जाएगा, इसके साथ ही हवा में मौजूद नमी भी गायब हो जाएगी, हवा की रफ्तार भी धीमी रहेगी. तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी.” हालांकि मौसम विभाग सीधे-सीधे प्रदूषण पर तो कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन जितने भी मानक शनिवार से सक्रिय होंगे वो यही इशारा कर रहे हैं कि दिवाली के दिन और उसके बाद प्रदूषण बढ़ेगा.

दिवाली के बाद कितने दिनों तक बारिश का करना होगा इंतजार

दिल्ली में शुक्रवार को आए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बाद हाल-फिलहाल कोई बारिश की संभावना नहीं है. कम से कम अगले सात दिनों यानि 17 नवंबर तक कोई भी सिस्टम सक्रिय होता दिखाई नहीं दे रहा है. तापमान गिरने से टेंपरेचर इन्वर्जन भी देखने को मिलने की संभावना है यानि ऐसी हालत में वातावरण में मौजूद धूलकण ऊपर नहीं जाते हैं और ज़मीन के आस-पास ही अटके हुए होते हैं. हवा की रफ्तार यानि होरिजंटल विंड स्पीड भी 5-6 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रहने की उम्मीद नहीं है यानि एक बार धुआं वातावरण में घुसा तो फिर बाहर नहीं निकल पाएगा इसलिए दिवाली के बाद पॉल्यूशन 2.0 आ सकता है, अगर दिल्ली वालों ने पटाखे खूब चलाए तो स्थिति गंभीर हो सकती है.