बस बनी आग का गोला, पूरी तरह जलकर राख

क्षेत्रीय

कांकेर शहर के नए बस स्टैंड के पास कबाड़ में खड़ी एक निजी ट्रैवल्स की बस में मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई। जिस जगह बस खड़ी थी, वो इलाका आबादी से भरा है और आसपास कई और बसें खड़ी थीं, ऐसे में आग फैलने से बड़ी घटना हो सकती थी, लेकिन समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बस स्टैंड के नजदीक खड़ी बस में आग लगा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग में बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, ये अब तक पता नहीं चल सका है।आशंका है कि असामाजिक तत्वों ने बस में आग लगाई होगी। खबर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच जारी है।