कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर ने किया डॉ.मनीषा त्रिपाठी को सम्मानित

दिनॉंक 22/08/2025 को कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के आडिटोरियम में आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह जिसमें रायगढ़ शहर की गर्वीली बेटी राज्यपाल पुरस्कार से अलंकृत डॉ.मनीषा त्रिपाठी, प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ को उनकी बहुमुखी प्रतिभा, नवाचार उत्कृष्ट अध्यापन कार्य, सतत् सक्रिय रूप से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यवीर आर्य जी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव, डॉ.संदीप गॉंधी जी कुलसचिव कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के हाथों शाला, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विविध जिलों से राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों की गरिमामय उपस्थिति रही।यह सम्मान शिक्षकों की योग्यता, कार्य- कुशलता, शैक्षिक गुणवत्ता, उत्कृष्ट कार्य एवं निरंतर अन्य विशिष्ट योगदान के आधार पर दिया गया।
कार्यक्रम में नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर के शोधार्थी, शिक्षाविद्, विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तव्य में सम्मानित शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा मुक्त कंठ से की। सभी से प्रत्यक्ष साक्षात्कार, प्रेसवार्ता के माध्यम से किया। शैक्षिक संवाद में डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा व्यक्त किए गए अभिव्यक्ति की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना की गई।
कुलसचिव महोदय डॉ.संदीप गॉंधी जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में शिक्षकों के योगदान को समाज के सर्वांगीण विकास का द्योतक माना।शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षादूत समाज के उन्नायक व जागरूक प्रहरी की संज्ञा देते हुए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। पत्रकार बंधु, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी भी मौजूद रहे। शानदार स्वल्पाहार एवं लज़ीज़ भोजन की व्यवस्था रखी गई थी जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।