आज दिल्ली जा रहे कमलनाथ, बीजेपी में होंगे शामिल? एमपी में होने वाला है बड़ा सियासी खेल?

राजनीति

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकले लगाई जाने लगी है। बीते दिनों से एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे? वही राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है कि आज दिल्ली में कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो जाएंगे?

इस बात की चर्चा इसलिए की जा रही है, क्योंकि बीते शुक्रवार को मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने एक बयान में कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा था कि उनका बीजेपी में स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भगवान राम का विरोध करती है, उनके प्राण प्रतिष्ठा में जाने का आमंत्रण ठुकराती है, अगर इससे किसी को पीड़ा होती है और वह बीजेपी में आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कमलनाथ-नकुलनाथ की पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई। हालांकि शुक्रवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरे पर थे।

इन सब के बाद अब शनिवार को कमलनाथ दिल्ली जा रहे है। ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है कि कमलनाथ आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता लेंगे? बताया जा रहा है कि कमलनाथ दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलने जा रहे है। आपको यह भी बता दें कि कमलनाथ पहले ही साफ कह चुके है कि वह कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले है, लेकिन कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेजी से लगाई जाने लगी है।