पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। रेलवे की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। इस हादसे में अब 5 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।
वहीं इस हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो गए हैं। सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कंजनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए हैं।
