कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर जारी होते ही फिल्म विवादों में हैं। फिल्म में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को दिखाए जाने के बाद से ही कंगना रनोट को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में विक्की थॉमस सिंह नाम के शख्स ने उन्हें सरेआम धमकी दी है कि अगर वो फिल्म में संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को गलत तरह दिखाएंगी, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। धमकियां मिलने के बाद अब कंगना ने कहा है कि उन्हें किसी का डर नहीं है, लोग चाहें तो उन्हें गोली मार दें। हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनोट ने इन धमकियों पर रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने कहा है, मुझे डरा नहीं सकते। इस देश की आवाज को मैं मरने नहीं दे सकती। ये लोग मुझे धमका लें, गोलियां मार लें, लेकिन मैं नहीं डरने वाली। ये गुंडाराज नहीं चलेगा।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें कुछ निहंग बैठे हुए हैं। उनके साथ बैठे विक्की थॉमस सिंह ने कंगना को धमकी देते हुए कहा है, “इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर आतंकवादी दिखाया गया तो अंजाम के लिए तैयार हो जाना। जिसकी फिल्म कर रही है, उसकी क्या सेवा होगी। सतवंत सिंह व बेअंत सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोलियां बरसाने वाले) कौन थे, वे रोल भी करने के लिए तैयार हो जाना। ये मैं दिल से बोल रहा हूं, क्योंकि उंगली जो हमारी तरफ करता है, वे उंगली ही झटका (काट) देते हैं हम। वो संत (जरनैल सिंह भिंडरांवाले) के लिए हम अपना सिर कटवा भी देंगे। अगर सिर कटवा सकते हैं तो काट भी सकते हैं।”
वीडियो पर कंगना रनोट ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर वीडियो रीपोस्ट कर महाराष्ट्र के डीजीपी, हिमाचल और पंजाब की पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है।