‘भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगी’ कंगना रनौत ने दिए पॉलिटिक्स में एंट्री के संकेत

राष्ट्रीय

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी धाकड़ पर्सनैलिटी के लिए फेमस हैं. पॉलिटिकल हो या सोशल, वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. कंगना से अक्सर पॉलिटिक्स में एंट्री करने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं अभी तक इससे वो इंकार ही करती आई हैं. लेकिन इस बार उन्होंने पॉजिटिव रिएक्शन दिया है

कंगना मूवी तेजस की रिलीज के बाद गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं. उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेका. एक्ट्रेस ने नागेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन कर भगवान से आशीर्वाद लिया लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया उन्होंने कहा- अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे