कांकेर लोकसभा प्रत्याशी को देव जात्रा में आई देवी, देवों के साथ नृत्य करते नजर आए, बोले- ये आदिवासियों की परंपरा है

क्षेत्रीय

पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल एक भाजपा नेता है , जिनका दावा है कि इनके शरीर में देवी मां प्रवेश करती है. कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग की. इनका दावा है कि इनको माता का आशीर्वाद प्राप्त है. इनके शरीर में माता प्रवेश करती हैं. यही कारण है कि स्थानीय लोग इनको बस्तर के बैगा कहकर पुकारते हैं.

कांकेर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग कई बार मेला, बस्तर देव जातरा सहित कई आयोजनों में देवी के प्रवेश के बाद झूमते नजर आ चुके हैं. प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार कोंडागांव के बड़ेडोंगर क्षेत्र के आमगांव में माई दंतेश्वरी के पहरेदार बाबा नरसिंहनाथ जी के एक देव मेला में भोजराज नाग शामिल हुए. इस दौरान वो झूमते नजर आए. लोगों ने दावा किया कि उनके शरीर में देवी मां ने प्रवेश किया है. यही से बीजेपी प्रत्याशी ने माई दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की.

बस्तरवासियों की मानें तो आदिवासी समाज में देवी-देवताओं के शरीर में प्रवेश होने की परम्परा प्राचीन काल से ही चली आ रही है. भोजराज नाग छत्तीसगढ़ के एक मात्र ऐसे बीजेपी प्रत्याशी हैं, जिनका दावा है कि देवी मां उनके शरीर में प्रवेश करती है. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता कि बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग के शरीर में देवी मां का प्रवेश होता है.