CG : कांकेर में अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे मवेशियों को रौंदा, 7 मवेशियों की मौत

छत्तीसगढ़ : कांकेर जिले के चारामा नगर पंचायत में NH-30 पर समता रंगमंच के पास देर रात एक सड़क हादसा हुआ। रात करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे बैठे 7 मवेशियों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह क्षेत्र मवेशियों के सड़क हादसों के लिए जाना जाता है। गौ सेवकों ने बताया कि पिछले सप्ताह भी दो मवेशी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे, जिनका इलाज अभी भी पशु चिकित्सालय में चल रहा है।

रात डेढ़ बजे रायपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने NH-30 किनारे बैठे मवेशियों को कुचलते हुए फरार हो गया। घटनास्थल पर एक मवेशी सड़क किनारे पड़ा मिला। नगरवासियों के अनुसार, मरकाटोला घाटी के पास कुछ लोग मवेशियों को छोड़ देते हैं, जिससे ये रात के समय सड़क किनारे भटकते रहते हैं। नगरवासियों ने बताया कि मवेशी भोजन की तलाश में रात के समय सड़क किनारे आते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। अक्सर उनके मालिकों की पहचान भी नहीं हो पाती। वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद ने घटना पर चिंता व्यक्त की। पार्षद ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें न जलना और सड़क का रखरखाव न होना हादसों का मुख्य कारण है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि टोल टैक्स वसूली पर प्रतिबंध लगाया जाए और सड़क पर पर्याप्त सुरक्षा व प्रकाश की व्यवस्था की जाए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *