कन्नड़ विवाद: कमल हासन ने माफी न मांगी तो ठग लाइफ बैन- कर्नाटक फिल्म चैंबर

अभिनेता कमल हासन के खिलाफ आरटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत करावे प्रवीन शेट्टी ने उनकी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर की है शिकायतकर्ता का आरोप है कि कमल हासन ने अपने बयान से कन्नड़वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही, उन्होंने कन्नड़ और तमिल समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की और सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया. पुलिस ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है, हालांकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मामले की जांच की जा रही है. फिल्म ‘ठग लाइफ’ कमल हासन की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म है, और इसके ऑडियो लॉन्च इवेंट में दिए गए उनके बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है.

कर्नाटक में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष ने यूनिटी दिखाते हुए अभिनेता कमल हासन के कन्नड़ पर दिए गए विवादित बयान की निंदा की है. शनिवार को चेन्नई में एक फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में अभिनेता ने दावा किया कि कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है. बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी ही नहीं है.’

हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के एक अन्य प्रचार कार्यक्रम में कहा था कि, ‘हमारी पहली जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हमारी भाषा विलुप्त न हो जाए. कल्पना कीजिए कि यहां आकर यह कहने का साहस हो. हम सभी द्रविड़ हैं, मत भूलिए. हम अपने परिवार को ‘ठग लाइफ’ देते हैं.’

राज्य भाजपा अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने अभिनेता पर कन्नड़ का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया और उनसे बिना शर्त माफी की मांग की। कई कन्नड़ संगठनों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों जैसे बेलगावी, मैसूरु, हुब्बाली और बेंगलुरु में प्रदर्शन किए। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कन्नड़ का एक हजारों वर्षों का इतिहास है। उन्होंने बेलगावी और कुछ अन्य स्थानों पर कमल हासन के पोस्टर जलाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने राज्य के लोगों से माफी मांगने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो वे उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की स्क्रीनिंग बाधित करेंगे। केएफसीसी के पूर्व अध्यक्ष और फिल्म फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष एनएम सुरेश ने कहा कि अभिनेता को कन्नडि़यों से माफी मांगनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *