कानपुर में डिप्टी डायरेक्टर ने इंजीनियर की नाक काटी, दांत से इतना तेज काटा कि अलग हो गई

कानपुर की रतन प्लेनेट हाईराइज सोसाइटी में एक अफसर का हैरान कर देने वाला चेहरा सामने आया. पार्किंग विवाद में इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने अपनी ताकत और रुतबे का ऐसा नंगा नाच किया जिसे देखकर हर कोई सन्न है. पहले सोसाइटी के सचिव आरएस यादव को थप्पड़ों से पीटा और फिर जानवरों जैसी हरकत करते हुए दांतों से नाक चबा डाली. ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. पीड़ित सचिव की हालत स्थिर है, अब दिल्ली में उनका ऑपरेशन कराने की तैयारी है. इस बीच आरोपी की तबीयत बिगड़ने का हवाला देकर उसे थाने से छोड़ दिया गया और वह अब अस्पताल में भर्ती है.
सोसायटी सचिव आरएस यादव की बेटी ने रोते हुए बताया, रात डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने पापा को फोन करके कहा कि मेरी पार्किंग में किसी और की कार खड़ी है, उसे हटाओ. पापा ने कहा कि यह गाड़ी हमारी नहीं है, हम पता कर रहे हैं किसकी है. लेकिन वह गुस्से में आ गए और पापा को बाहर बुलाया. बाहर आते ही उन्होंने पापा को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. इसके बाद जो हुआ वह कल्पना से परे था. जब पापा ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने गुस्से में उनकी गर्दन पकड़ कर उनकी नाक को अपने दांतों से काट लिया. नाक पूरी तरह से अलग हो गई. पापा खून से लथपथ हो गए और दर्द से चिल्लाते रहे. लेकिन कोई मदद को नहीं आया. आरोपी आराम से टहलते हुए वहां से निकल गया.
🚨 कानपुर : पार्किंग विवाद में की नरभक्षियों जैसी हरकत 🚨
💥 विवाद में रिटायर्ड इंजीनियर की नाक चबा डाली
📋 सोसाइटी के सचिव, फ्लैट मालिक में था विवाद
🚗 मालिक क्षितिज ने अपनी पार्किंग में गाड़ी देखी
👊 पहले थप्पड़ मारे, फिर नाक काट ली
🎥 घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में कैद… pic.twitter.com/MnoafvYMzp— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 27, 2025
इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा सचिव को थप्पड़ मारते और फिर गर्दन पकड़कर नाक पर दांत गढ़ाते साफ दिख रहे हैं. जैसे ही नाक कटी, सचिव दर्द से चीखते नजर आते हैं और भागकर घर की ओर लौटते हैं. इस वीडियो में न केवल हमला साफ नजर आता है, बल्कि आरोपी की बेरहमी और बर्बरता भी खुलकर सामने आती है. घटना के बाद आरएस यादव को आनन-फानन में रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने नाक को जोड़ने से इनकार कर दिया. उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी, इसलिए परिजन उन्हें दिल्ली स्थित प्लास्टिक सर्जरी सेंटर ले जाने की तैयारी में हैं.
आरएस यादव की बेटी ने कहा, हमारे पिताजी को इतना मारा कि उनकी हालत गंभीर हो गई. हमने थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन आरोपी को छोड़ दिया गया. थाना बिठूर में इस घटना की तहरीर दी गई. पहले तो आरोपी को पुलिस थाने लाई, लेकिन उसके बाद कहा गया कि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और अधिकारी की तबीयत बिगड़ने का हवाला देकर उसे छोड़ दिया गया.
एसीपी ने बताया, डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा और सचिव आरएस यादव के बीच गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान नाक काटने और मारपीट की घटना सामने आई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. जैसे ही उनकी हालत सामान्य होगी, कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि आरोपी क्षितिज मिश्रा केंद्र सरकार के अधीन इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं और लंबे समय से रतन प्लेनेट सोसाइटी में रहते हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि वह पहले भी सोसाइटी के अन्य सदस्यों से रुखे और दबंग अंदाज में बात करते रहे हैं. पार्किंग विवाद को लेकर पहले भी सोसाइटी में विवाद हो चुका है.