Kanpur Fire in Factory: पेंट फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी

राष्ट्रीय

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया तीन नंबर में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की दर्जन भर गाड़ियां आग को काबू करने के प्रयास में लगी हैं। हालांकि मौके से केमिकल भरे ड्रमों को हटा देने से बड़ा हादसा टल गया।

गुजैनी निवासी विश्व प्रसाद मिश्रा की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया भाग 3 में यूरेका पेंट फैक्ट्री है। बुधवार को फैक्ट्री के अंदर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसने वहां रखी केमिकल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बात आग की लपटें उठने लगी।

देखते ही देखते इलेक्ट्रिक पैनल के पास रखें खुले पेंट के डिब्बों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद फैक्ट्री से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। जिन्हें देख दहशत में आसपास की फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी भी बाहर आ गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने के बाद भी फैक्ट्री से काला जहरीला धुंआ उठता रहा। जिसे रोकने के लिए दमकल की गाड़ियां निरंतर प्रयास में लगी हुई है।

पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे करीब शो ड्रमों को समय रहते ही हटा लिया गया है। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही पूरी तरह आग पर काबू पाने में अभी कुछ समय और लगेगा।