उत्तरप्रदेश : कानपुर में एक साल पहले करौली आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया उस वक्त चर्चा में आ गए थे, एक डॉक्टर ने आश्रम में सवाल पूछने पर मारपीट का आरोप लगाया था. अब एक बार फिर बाबा सुर्खियों में हैं. मंगलवार को करौली बाबा के 3 हजार से ज्यादा भक्तों ने कानपुर के सरसैया घाट से 41 किलोमीटर दूर करौली आश्रम तक अनोखी यात्रा शुरू की है. करौली बाबा के ये भक्त दंडवत यात्रा निकाल रहे हैं. पूरे शहर में हर तरफ सड़क पर भक्त जमीन पर लेटकर चलते नजर आए. इन भक्तों का कहना था कि अपने गुरु संतोष भदौरिया के कहने पर ये यात्रा निकाल रहे हैं. इस दंडवत यात्रा से देश में शांति होगी और हम स्वस्थ होंगे. यह गुरु के लिए हमारी सेवा है
ये भक्त जिस तरह से जमीन पर लेटकर दंडवत यात्रा करते हुए करौली आश्रम के लिए निकले हैं, वहां तक पहुंचने में इनको पांच दिन लग जाएंगे. पांचों दिन ये सभी भक्त जमीन पर लेटकर ही अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इस यात्रा में 70 साल की बुजुर्ग महिला से लेकर दस साल तक के बच्चे भी शामिल हैं.
इन भक्तों के साथ करौली बाबा के आश्रम की तरफ से भी कुछ लोग चल रहे हैं. उनका कहना है कि बाबा के भक्तों की श्रद्धा है. इस यात्रा से उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा. यह यात्रा सरसैया घाट से शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान पुलिस बल भी साथ चल रहा है. इस यात्रा में शामिल भक्त छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राजस्थान, बंगाल व दिल्ली जैसे प्रदेशों से आए थे.