बड़ी खबर : कानपुर के स्कूल में 10वीं के स्टूडेंट का क्लासमेट ने क्लास में किया मर्डर

राष्ट्रीय

कानपुर के एक स्कूल में 10वीं के छात्र की उसके क्लासमेट ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मरने वाले छात्र की पहचान नीलेंद्र तिवारी (15) के रूप में हुई है। बिधनू इलाके में न्यू आजाद नगर के प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के सेक्शन ए में पढ़ता था।

नीलेंद्र तिवारी (15) का शनिवार को क्लासमेट से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। विवाद में साथी छात्रों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करा दिया था। सोमवार को दोनों छात्र स्कूल पहुंचे थे। इसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ।

आरोपी छात्र बैग में चाकू रखकर लाया था। उसने बैग से चाकू निकालकर नीलेंद्र के पेट और गले पर कई वार कर दिए। क्लास में चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद छात्रों के बीच हड़कंप मच गया।

स्कूल स्टॉफ मौके पर पहुंचा। तो नीलेंद्र तिवारी खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में पहले उसे बिधनू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने स्कूल में पहुंचकर आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है। उसने नीलेंद्र को क्यों मार दिया? इसका सटीक कारण अभी सामने नहीं आया है। हत्याकांड के बाद स्कूल के बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त क्लास में कोई टीचर मौजूद नहीं था। पुलिस स्कूल के CCTV की जांच कर रही है। साथ ही, स्टाफ के भी बयान लिए जा रहे हैं।