करण वीर मेहरा बने बिग बॉस-18 के विनर…खतरों के खिलाड़ी का खिताब भी जीत चुके हैं

मनोरंजन

टीवी एक्टर करण वीर मेहरा बिग बॉस-18 के विनर बन गए हैं। करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले। पिछले साल ही करण ने खतरों के खिलाड़ी-14 का खिताब अपने नाम किया था। दिल्ली में जन्में करण ने टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया है। 2005 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर आज भी जारी है। हालांकि करण की पर्सनल लाइफ उथल-पुथल से भरी रही। 2 शादी कर चुके करण फिलहाल सिंगल हैं। 2006 में करण का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उन्हें शराब की लत लग गई थी और वे डिप्रेशन में भी चले गए थे।

एक्टर करणवीर ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी को हाथ में पकड़े फोटोज शेयर की जिसमें वह शो के सेट के बाहर नजर आ रहे हैं। उनके साथ तस्वीर में मां और उनकी बहन दिख रही हैं। विनर ने पोस्ट में लिखा- ‘जिस पल का हम सब इंतज़ार कर रहे थे वह आखिरकार आ गया है! जनता का लाडला करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब जीत लिया। आपका असली हीरो वादे के मुताबिक ट्रॉफी लेकर आ गया है।सभी ने मुझे ताकत दी है, ये खिताहब आपके नाम।’ बिग बॉस 18 के रनर अप विवियन डीसेना रहे। करणवीर मेहरा इससे पहले रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर रह चुके हैं। करणवीर मेहरा पिछले कई दिनों से ऑडियंस की पसंद बने हुए थे और वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे थे। वहीं विवियन डीसेना ने भी वोटों के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन अंत में ट्रॉफी के हकदार करणवीर रहे।