कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण का निधन…

राष्ट्रीय

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सांसद आर ध्रुवनारायण का निधन हो गया है. कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. कर्नाटक कांग्रेस ने आज के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

बताया जाता है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण को आज सुबह-सुबह कार्डियक अरेस्ट आया. इसके बाद आर ध्रुवनारायण को उपचार के लिए तत्काल डीआरएमएस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. डीआरएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर मंजूनाथ ने बताया है कि उनको सीने में दर्द की शिकायत पर हॉस्पिटल लाया गया था.

डीआरएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर मंजूनाथ के मुताबिक आर ध्रुवनारायण को सीने में दर्द की शिकायत पर सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर ड्राइवर लेकर आया था. आर ध्रुवनारायण साल 2009 से 2019 तक कर्नाटक की चामराजनगर सीट से लोकसभा सदस्य रहे थे. कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर दलित नेताओं में गिने जाने वाले आर ध्रुवनारायण की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के करीबियों में होती थी.

डीके शिवकुमार ने स्थगित की यात्रा

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुवनारायण के निधन पर शोक व्यक्त किया है. डीके शिवकुमार ने अपनी प्रजा ध्वनि यात्रा के तहत आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. डीके शिवकुमार की प्रजा ध्वनि यात्रा आज रामनगर में निर्धारित थी. प्रदेश में कांग्रेस की सभी यात्राएं टाल दी गई हैं. कर्नाटक कांग्रेस के कई दिग्गज नेता ध्रुवनारायण के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मैसूर जा रहे हैं.

दिग्गजों ने जताया शोक

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आर ध्रुवनारायण के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रणदीप सुरजेवाला, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर आर ध्रुवनारायण को मेहनती, विनम्र और जमीनी नेता बताते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के एक चैंपियन थे. उनका जाना कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति है.