कर्नाटक: गृह मंत्री परमेश्वर के हॉस्पिटल पर ED रेड, रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस से जुड़ा है कनेक्शन

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव से संबंधित गोल्ड तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की टीम कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर से जुड़े हॉस्पिटल की तलाशी ली गई है. जांच के दौरान ईडी को रान्या राव और एचएम जी परमेश्वर से जुड़े सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के बीच पैसों के लेन-देन का पता चला है. ईडी की टीम हॉस्पिटल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच कर रहा है. जी परमेश्वर रान्या राव गोल्ड तस्करी मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं हाल ही में गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी रान्या राव और सह आरोपी तरुण कोंडारू राजू को स्पेशल कोर्ट (आर्थिक अपराध) से जमानत मिल गई है. जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर ने अपने आदेश में दोनों को जमानत देते हुए दो शर्तें भी लगाई हैं. इसके मुताबिक, दोनों देश नहीं छोड़ सकते और दोबारा ऐसा अपराध नहीं कर सकते. इन शर्तों के उल्लंघन पर जमानत रद्द किए जाने की बात कही गई है. जमानत मिलने के बाद भी रान्या राव को अभी तक रिहा नहीं किया गया है. उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज है. ऐसे में जब तक उसे इस मामले में जमानत नहीं मिल जाती, तब तक जेल से रिहा नहीं किया जाएगा. डीआरआई के अधिकारी अभी तक अदालत में उसके खिलाफ आरोप पत्र पेश नहीं कर पाए हैं, जो जमानत की वजह है.
कोर्ट में वकील बीएस गिरीश ने रान्या राव की ओर से दलील दी. जज ने अपने आदेश में कहा है, “दोनों को दो जमानतदार और 2 लाख रुपए का बांड प्रस्तुत करना होगा.” रान्या राव ने अप्रैल में जमानत के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उससे पहले एक के बाद एक तीन नीचली अदालतों द्वारा उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. इसके बाद उनके वकील ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी.
कन्नड़ एक्ट्रेस को 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.8 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की थी. रान्या के साथ बेंगलुरु से गोल्ड बिजनेसमेन साहिल जैन और तरुण राजू को भी गिरफ्तार किया गया था. साहिल ने तस्करी की रकम को ठिकाने लगाने में मदद की थी. वो कर्नाटक के बल्लारी का रहने वाला है.
रान्या राव, कर्नाटक के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. उनकी जांच के बाद उनके आवास पर छापा मारा गया था, जहां से 2.06 करोड़ रुपए के सोने के जेवरात और 2.67 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे. इस मामले में होटल बिजनेसमेन तरुण राजू को सोने की तस्करी में रान्या राव की मदद करने का आरोप है. डीआरआई को शक है कि यह गोल्ड की तस्करी का एक संगठित गिरोह हो सकता है.