कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया. कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को एक चरण में मतदान होगा. जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें जीती थीं.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 10 मई को मतदान, 13 को नतीजे