कर्नाटक सरकार ने आज बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ सभी लेन-देन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया. इस निर्णय के तहत राज्य विभागों को इन बैंकों में अपने खाते बंद करने और अपनी जमाराशि निकालने का निर्देश भी जारी किया गया है.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन दोनों बैंकों में कोई जमाराशि या निवेश नहीं किया जाना चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में वित्त विभाग के सचिव जाफर द्वारा जारी यह निर्देश इन दोनों बैंकों में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आया है. सरकार की ओर से कड़े शब्दों में कहा गया है कि कथित दुरुपयोग के बारे में कई बार चेतावनियां दिए जाने के बाद भी SBI और PNB ने अपनी ओर से कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से ये फैसला किया गया है.
SBI-PNB को लेकर दिए गए निर्देशों के मुताबिक, राज्य सरकार के सभी विभागों, सार्वजनिक उद्यमों, सभी निगमों व स्थानीय निकायों, यूनिवर्सिटी समेत अन्य संस्थानों को उनके द्वारा संचालित किए जा रहे भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक खातों को बंद करके जमाराशि तुरंत वापस करना होगा. कर्नाटक में सरकारी विभागों के ज्यादातर खाते इन्हीं दोनों बैंकों में संचालित किए जा रहे हैं. अब सरकार की ओर से एसबीआई और पीएनबी में जमा धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाते हुए ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं कि दोनों ही बैंकों में राज्य के सरकारी विभाग अपना पैसा ने डालें और किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन न करें. सरकारी विभागों के ज्यादातर फाइनेंशियल काम-काज इन्हीं दो बैंकों के साथ हो रहे थे. दरअसल, SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.17 लाख करोड़ रुपये है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसकी मार्केट वैल्यू 1.25 लाख करोड़ रुपये है.राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन हो या फिर अन्य फाइनेंशियल काम आमतौर पर इन्हीं दोंनों सरकारी बैंकों में प्रमुखता से किए जाते हैं.
#BreakingNews कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला SBI-PNB के साथ सभी लेन-देन पर तत्काल रोक का आदेश!#karnataka #SBI #PNB #KarnatakaGovernment #nationspeaks pic.twitter.com/wtqEayE1hQ
— Nation Speaks (@NationSpeaks6) August 14, 2024