प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक में कृष्णराजपुरा मेट्रो की व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) लाइन का उद्घाटन किया. जिसमें 12 स्टेशन हैं. इसे 4,249 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह 13.71 किलोमीटर लंबी है. इस दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो से सफर भी किया. साथ ही छात्र और लोगों से बातचीत की.
मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि यह बैयप्पनहल्ली से व्हाइटफील्ड स्टेशन तक चलेगी. उन्होंने बताया कि केआर पुरम से व्हाइटफील्ड तक 13.71 किलोमीटर के सेक्शन का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. मेट्रो से इस रूट पर यात्रा करने पर 40 फीसदी समय की बचत होगी. साथ ही ट्रैफिक लोड भी कम होगा.
#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Whitefield (Kadugodi) to Krishnarajapura line of Bengaluru Metro.
(Source: DD) pic.twitter.com/OANqOoHGyz
— ANI (@ANI) March 25, 2023
पीएम मोदी ने व्हाइटफ़ील्ड मेट्रो स्टेशन पहुंचने के बाद टिकट काउंटर पर एक आम यात्री की तरह एक टिकट खरीदा. इसके बाद मेट्रो का सफर किया. पीएम के साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी थे. इस अवसर पर एक एग्जिबिशन भी लगाई गई थी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिक्काबल्लापुर में ‘श्री मधुसूदन साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च’ (SMSIMSR) और ‘श्री सत्य साईं राजेश्वरी मेमोरियल ब्लॉक’ का उद्घाटन किया. पीएम ने कर्नाटक में एक सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि कई बार लोग पूछते हैं कि इतने कम समय में भारत का विकास कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम है, इतने कम समय में कैसे पूरा होगा? सबका प्रयास ही इस प्रश्न का उत्तर है. ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के दौरान हमने देश के विकास का संकल्प लिया है.
चिकित्सा के क्षेत्र में गांवों और गरीब परिवारों के युवाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस समस्या को समझा और कन्नड़ सहित भारतीय भाषाओं में चिकित्सा शिक्षा सीखने का विकल्प दिया है.