कर्नाटक : हावेरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत…

राष्ट्रीय

कर्नाटक के हावेरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर हुए इस सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ये हादसा जिले के बागडी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब टैम्पो ट्रैवलर पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे से गुजर रहा था. टैम्पो ट्रैवलर ने हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से तहस नहस हो गया. वहीं इस टक्कर में आगे बैठे हुए लोगों के शव तो ट्रैवलर से बुरी तरह चिपक गए. इस सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 13 लोगों में एक बच्चा भी शामिल है. बता दें कि, हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित चिनचोली मयम्मा देवस्थान से आ रहे थे और अपने गांव येमेहट्टी गांव की ओर जा रहे हैं. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि बस के चालक को नींद आ गई थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है