कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। साथ ही कश्मीर की कुछ युवा स्टूडेंट्स से भी बातचीत की। इसका वीडियो अब राहुल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया। वीडियो में राहुल कश्मीर की छात्राओं से करीब 10 मिनट तक बातचीत करते हैं। इस दौरान एक स्टूडेंट ने उनसे शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। छात्रा ने पूछा- राहुल जी आप शादी कब करेंगे? राहुल ने कहा- अभी कोई प्लानिंग नहीं है। होती है तो ठीक है। मैं पिछले 20-30 सालों से अब इस दबाव (शादी करने) से बाहर आ चुका हूं। पिछले एक साल में राहुल गांधी की शादी को लेकर तीसरी बार चर्चा हुई है। तीन महीने पहले UP के रायबरेली में उनसे एक जनसभा में शादी पर सवाल किया गया था। वहीं पिछले साल जून में लालू यादव ने भी राहुल से कहा था कि, अब जल्दी शादी कर लीजिए।
कश्मीरी लड़कियों द्वारा शादी पर पूछे गए सवाल से शर्माए राहुल गांधी
◆ राहुल गांधी ने वीडियो अपने X पर किया ट्वीट
Rahul Gandhi | @RahulGandhi | #RahulGandhi pic.twitter.com/Eu7DOoLzfx
— News24 (@news24tvchannel) August 27, 2024