मां बनने वाली हैं कटरीना कैफ, फैंस को दी गुड न्यूज, विक्की कौशल के साथ बेबी बंप की तस्वीर शेयर की

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को बेबी बंप की तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। ऑफिशियल इंस्टाग्राम से कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए हैं। इसके साथ कटरीना ने लिखा है- हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सितंबर की शुरुआत से ही सुर्खियों में रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कटरीना की डिलीवरी मिड अक्टूबर में होने वाली है। हालांकि कपल की तरफ से डिलीवरी डेट पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। ये एक इंटीमेट वेडिंग थी, जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. गुडन्यूज सुनकर फैंस और सेलेब्स कपल के लिए काफी ज्यादा खुश हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. कटरीना की पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने भी खास अंदाज में कपल को बधाई दी है. तमाम फैंस भी खुश से झूम उठे हैं. बीते लंबे समय से कटरीना की प्रेग्नेंसी काफी चर्चा में थी. हाल ही में एक्ट्रेस की बेबी बंप के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. फैंस गुडन्यूज का बेकरारी से इंतजार कर रहे थे और आखिर विक्की और कटरीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को ऑफिशियली अनाउंस करके अपने तमाम चाहनेवालों को खुश कर दिया है.