छत्तीसगढ़ : कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंडरिया के स्कूल पूरी तरह जर्जर हो चुके है. लगातार बारिश होने से स्कूल की छत टपक रही है. जिससे बारिश के बीच छाता लेकर बच्चे पढ़ने को मजबूर है. बच्चों की जान की परवाह किए बिना जर्जर भवन में स्कूल चलाया जा रहा है. बारिश के दौरान क्लासरूम में पानी बरसने के बाद भी स्कूल संचालित किया जा रहा है. बच्चे छाता लेकर क्लासरूम में बैठे हैं और पढ़ाई कर रहे हैं ग्रामीणों की मानें तो स्कूल भवन चार साल से जर्जर स्थिति में है. शासन और प्रशासन से नये स्कूल भवन या इसी स्कूल भवन को मरमत करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब स्कूल की स्थिति ये है कि छत से बारिश का पानी टपकाने लगा है. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती हे. कुछ दिन पहले बारिश के कारण स्कूल का बाथरूम भी ढह गया है. लेकिन बिना बाथरूम वाले और जर्जर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी है