छत्तीसगढ़ में एतिहासिक जीत दर्ज कराने वाले बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह न मिलने को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है। आज पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, साय सरकार ने बृजमोहन अग्रवाल को कही का नहीं छोड़ा है और डॉन को बिल्ली बना दिया है। बीते दिनों रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, मैं अभी 6 महीने मंत्री रह सकता हूं। उनके इस बयान पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा कि, भाजपा के अंदर आंदोलन हो रहा है। जिसमें बृजमोहन अग्रवाल कहीं के नहीं नहीं रह गए वे ना घर के हुए और ना घाट के हुए। वे अपने आपको छत्तीसगढ़ का डॉन समझते थे। लेकिन विष्णुदेव साय की सरकार ने डॉन को बिल्ली बना दिया है। वे उनको कहीं का नहीं छोड़ने वाले हैं।