छत्तीसगढ़ : भिलाई में केडिया डिस्टलरी कंपनी की बस खाई में गिरी, 13 की मौत, 15 घायल

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग रोड पर मंगलवार रात कर्मचारियों से भरी बस 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इससे पहले 14 लोगों की मौत होने की सूचना थी। कुम्हारी थाना क्षेत्र में केडिया डिस्टलरी कंपनी की कर्मचारियों से भरी बस मंगलवार रात 50 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में 13 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि 15 घायल है. बस पोल से टकराकर खाई में पलट गई. एक्सीडेंट के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. पोल से टकरा कर मुरुद खदान में गिरी बस: कुम्हारी के केडिया डिस्टलरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी 8 बजे छुट्टी होने के बाद बस में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकले. बस 200 मीटर आगे ही गई थी कि सड़क किनारे लगे पोल से टकरा कर खाई में जा पलटी. बस में करीब 30 से 35 कर्मचारी सवार थे. जिनमें 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है. 15 कर्मचारी घायल है जिनमें से 10 की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है. बस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को कुम्हारी  के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया. वहां से गंभीर घायलों को एम्स भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू भी घायलों का हालचाल जानने कुम्हारी अस्पताल पहुंचे. घायलों से मिलने देर रात डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी एम्स पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन, एसपी और कलेक्टर से पूरी स्थिति के बारे में बात की, घायलों से भी मिले.

केडिया डिस्टलरी की बस हादसे का शिकार हुई. ड्यूटी के बाद कर्मचारी घर जा रहे थे. रास्ते में 20-20 फीट के मुरुम के गड्ढे हैं. अस्पताल में कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 20 साल से वह इसी तरह आना जाना कर रहे हैं. हादसे की जांच करेंगे.- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख: पीएम नरेंद्र मोदी ने भिलाई बस हादसे के बारे में एक्स पर लिखा-” छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.”

मृतक भिलाई, चरोदा, पावर हाउस और कुम्हारी के हैं. केडिया प्रबंधन और सीएम से इस बारे में बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. -विजय बघेल, भाजपा, लोकसभा प्रत्याशी

सीएम साय ने मृतकों को दी श्रद्धांजलि: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने दर्दनाक बस हादसे पर एक्स पर दुख जताया. सीएम ने लिखा-” दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना मिली. इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन की खबर मिली.मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.