केजरीवाल ने किया आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन, 5 बजे से जनता के लिए खुलेगा

राष्ट्रीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर पर हुए विस्तार का उद्घाटन कर दिया. इसे आज शाम से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी से जोड़ा गया है. इस पर 1 जनवरी को काम शुरू हुआ था. यह 2 महीने से बंद था. फ्लाईओवर के शुरू होने के बाद से दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी.

आश्रम फ्लाईओवर को शाम 5 बजे यह आम जनता के लिए खुल जाएगा. हालांकि, अभी सिर्फ हल्के वाहन ही आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकेंगे. बस-ट्रक समेत भारी वाहनों के एंट्री पर अभी रोक रहेगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आश्रम फ्लाईओवर खोलने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

कौन कौन कर सकता है फ्लाईओवर से यात्रा?

– ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नोएडा या डीएनडी से आने वाले और गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए और सफदरगंज की ओर जाने वाले केवल हल्के वाहनों को बारापुला फ्लाईओवर लेने की सलाह दी जाती है.
– गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग और धौल कुआं की ओर आने वाले और सराय काले खां, गाजियाबाद, डीएनडी, नोएडा और ट्रांस यमुना क्षेत्रों की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बारापुला फ्लाईओवर के बजाय आश्रम फ्लाईओवर लेने की सलाह दी जाती है.

इन वाहनों पर अभी रहेगा प्रतिबंध

– सराय काले खां की ओर से आने वाले यात्रियों को आश्रम फ्लाईओवर इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है. वे पहले की तरह ही अपनी यात्री जारी कर सकते हैं.
– भारी वाहनों जैसे बस-ट्रक अगले आदेश तक आश्रम फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

किसे मिलेगा फायदा?

आश्रम फ्लाईओवर के डीएनडी तक विस्तार के बाद से नोएडा, गाजियाबाद से दक्षिण दिल्ली आने जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा. अभी इन रास्तों पर जाम से जूझना पड़ता है. फ्लाईओवर के विस्तार के बाद जाम से मुक्ति मिलेगी.

कब शुरू हुआ था काम?

आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाइओवर से जोड़ा गया. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 जनवरी की तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन यानी 15 फरवरी का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन डेडलाइन के करीब 2 महीने बाद काम पूरा हो पाया. निर्माण कार्य के दौरान नोएडा दिल्ली रूट पर हर रोज भीषण जाम लगता रहा है. लोग 2-2 घंटे तक जाम में फंसे रहते थे.

कितनी लागत से बना फ्लाईओवर?

दिसंबर 2019 में आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण परियोजना को दिल्ली कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. इसके बाद निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुई था. हालांकि, कोरोना और फिर प्रदूषण की वजह से इसके निर्माण कार्य पर रोक लग गई. हालांकि जनवरी में यह काम शुरू हुआ. आश्रम फ्लाईओवर परियोजना की कुल लागत 128.25 करोड़ रुपए और 6 लेन का आश्रम विस्तार फ्लाईओवर है. 3 लेन रैंप दक्षिणी दिल्ली से सराय काले खां जाने के लिए और 3 लेन रैंप आईटीओ और सराय काले खां से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए है. रैंप समेत फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1425 मीटर है.