दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है तो वहीं बीजेपी-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दोजहद में है. बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है. वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया.
अपने चलते फिरते माँ बाप को व्हीलचेयर पर बैठा दे वो है राजनीति।
जहाँ गाड़ी जा सकती है वहाँ ख़ुद व्हीलचेयर को खींचे वो है राजनीति।
जो दिल्ली को हर बार ठगने के लिए बाड़े बड़े ड्रामा करे वो है केजरीवाल और उसकी राजनीति। pic.twitter.com/NBG6U7Ch8R
— Baliyan (@Baliyan_x) February 5, 2025