सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को शराब नीति केस से जुड़े CBI केस में केजरीवाल की 2 याचिकाओं पर सुनवाई हुई। पहली याचिका- सीबीआई मामले में अंतरिम जमानत को लेकर थी। कोर्ट ने जमानत देने पर इनकार कर दिया। दूसरी याचिका- CBI की गिरफ्तारी के खिलाफ थी। जिस पर कोर्ट ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी करके 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। शराब नीति केस में केजरीवाल के खिलाफ ED और CBI का केस चल रहा है। ED मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है। वहीं CBI केस में वह जेल में बंद हैं। CBI ने 26 जून को शराब नीति केस में भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं मिली अंतरिम जमानत, 23 अगस्त को होगी अगली सुनवाई@SumitSharma_28 @amrit2tweet #ArvindKejriwal #SupremeCourt #InterimBailRejected #LiquorPolicyCase #LegalUpdate #VistaarNews pic.twitter.com/ACSpZeQLj7
— Vistaar News (@VistaarNews) August 14, 2024