SC में आज केजरीवाल की SLP पर सुनवाई, गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत मामले में HC ने खारिज कर दी थी याचिका

राष्ट्रीय

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) याचिका पर अब से कुछ देर में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने इस याचिका में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए ईडी की रिमांड को असंवैधानिक बताया है. केजरीवाल की इस स्पेशल लीव पिटिशन (SLP) याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के वक्त उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया जा सकता है दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए कई अहम टिप्पणियां की थीं. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि उनकी याचिका को खारिज करते हुए राहत देने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने अपनी याचिका में अपनी गिरफ्तारी और फिर ईडी रिमांड को असंवैधानिक बताया था. साथ ही केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं.

जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने फैसला सुनाते हुए कहा,’यह केंद्र सरकार और केजरीवाल के बीच का मामला नहीं है, बल्कि ईडी और केजरीवाल के बीच का मामला है.उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. किसी को कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जा सकता. ईडी के पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. जांच में पूछताछ से मुख्यमंत्री को छूट नहीं दी जा सकती. जज कानून से बंधे हैं, राजनीति से नहीं.’ वहीं, शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज (सोमवार को) खत्म हो रही है. जिसके चलते ई़डी उन्हें आज ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगा. राउज एवेन्यू के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी की मांग पर एक अप्रैल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जो आज खत्म हो रही है.