Arvind Kejriwal in Punjab: पंजाब पहुंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कांग्रेस का कचरा नहीं लेना चाहते, वरना शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद आम आदमी पार्टी में होते.
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘हर पार्टी में ऐसा होता है. जिसको टिकट नहीं मिलती वो नाराज हो जाते हैं. उनको मनाने की कोशिश की जाती है. कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ लोग नाराज होकर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस में भी बहुत सारे लोग हमारे संपर्क में हैं, पर हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं. अगर हम उनका कचरा लेना चालू कर दें तो मैं चैलेंज कर रहा हूं आज शाम तक कांग्रेस के 25 विधायक हमारी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. अगर ये कंपीटिशन ही करना है कि उनके कितने और हमारे कितने. हमारे तो दो ही गए हैं. उनके 25 विधायक और 2-3 सांसद हमारे संपर्क में हैं जो आना चाहते हैं. ये गंदी राजनीति है. हम इस पर नहीं पड़ना चाहते.’
"हम Congress का कचरा लेना नहीं चाहते वरना आज शाम तक कांग्रेस के 25 MLA और 2-3 MP AAP में आ जाए…" 🔥
– CM @ArvindKejriwal in Amritsar, Punjab pic.twitter.com/NwexEeRXIS
— AAP (@AamAadmiParty) November 23, 2021