भारतीयों को खालिस्तानी दे रहे धमकी… जबरन वसूली के लिए कर रहे है कॉल !

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को जबरन वसूली के लिए आए फोन कॉल को लेकर भारत सरकार ने गंभीर चिंता जाहिर की है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसको लेकर जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अपनी नियमित मीडिया ब्रीफिंग में सवालों का जवाब देते हुए कहा, “लोगों को, खासकर भारतीय नागरिकों को जबरन वसूली के लिए कॉल आना गंभीर चिंता का विषय है।”

जयसवाल ने कहा, “हमारे पास भारत और कनाडा को लेकर चर्चा करने के लिए कई मुद्दे हैं। एक मंदिर के बारे में मुद्दा है, जिस पर हमला किया गया था। इसके बाद कनाडा की पुलिस ने मंदिर परिसर की जांच की थी। जिस शख्स ने मंदिर में घुसपैठ की थी वह बाद में सामने लाया गया। उन्होंने एक बयान जारी किया कि वह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इसलिए ऐसे मुद्दे होते रहते हैं।”

कनाडा सरकार ने भारत-कनाडाई समुदाय के लोगों के व्यवसायों को निशाना बनाकर जबरन वसूली की रिपोर्ट्स की जांच के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। कनाडा पुलिस के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी नौ घटनाओं की जांच की जा रही है।

विदेश मंत्रालय इससे पहले कह चुका है कि मुख्य मुद्दा कनाडा में चरमपंथियों और आतंकवादियों और भारत विरोधी तत्वों को जगह देना है। भारत और कनाडा में पिछले कुछ महीनों से गहरा कूटनीतिक विवाद चल रहा है।

यह विवाद पीएम जस्टिन ट्रूडो की तरफ से वहां की संसद में दिए गए एक सनसनीखेज बयान से पैदा हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय एजेंटों पर कनाडाई नागरिक और खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था।