दुर्ग से रायपुर आने खारुन ब्रिज आज से एक माह के लिए सिंगल लेन, आवाजाही रहेगी प्रभावित

छत्तीसगढ़ : दुर्ग से रायपुर के बीच खारुन नदी ब्रिज का आज सोमवार से सुधार कार्य लोक निर्माण विभाग के सेतू निगम द्वारा किया जाएगा। इसके चलते डबल लेन की जगह सिंगल लेन से आवाजाही होगी। ऐसे में इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगनी तय हैं। जाम की स्थिति भी निर्मित होगी। दुर्ग से रायपुर आने वाली साइड में आधी रात 2 बजे से तड़के 4 बजे तक आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक 1 से 20 जून तक ब्रिज रिपेयरिंग के लिए 24 घंटे ब्रिज के ऊपर एक्सपांशन ज्वाइंट चेंज यानी (डामर उखाड़कर) रेलिंग बदलने और बीसी वर्क का कार्य किया जाएगा। वहीं सुधार कार्य के लिए रायपुर से दुर्ग आवागमन के दौरान काफी ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा। लेकिन मरम्मत कार्य वाले ब्रिज को डिवाइडर लगाकर यातायात के वैकल्पिक संचालन के लिए दो लेन में बांटा जाएगा। एक लेन में मरम्मत कार्य चलेगा और डिवाइडर की दूसरी ओर सिंगल लेन में ट्रैफिक चलता रहेगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से ही यातायात का अत्यधिक दबाव है, दरअसल ब्रिज से लेकर कुम्हारी तक जाम की स्थिति मरम्मत कार्य की वजह से सिंगल लेन रहेगा। जिस वजह से कुम्हारी से ब्रिज तक जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है। इससे बचने के लिए रायपुर से दुर्ग जाने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर इस रूट पर आवाजाही कर सकते हैं।

भिलाई सेक्टर एरिया से उतई, सेलूद, दौर, घुघुवा, औरी, मोतीपुर, अम्लेश्वर के रास्ते रायपुर पहुंच सकते हैं। पुरानी भिलाई चौक (सिरसा गेट) से ग्राम सिरसा, औरी, मोतीपुर, अम्लेश्वर होते हुए रायपुर पहुंच सकते हैं। रायल खालसा से रायपुर आने वाले उरला, परसदा, अम्लेश्वर के रास्ते रायपुर पहुंच सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *