नई दिल्ली : कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बाद सीधे जैसलमेर से दिल्ली पहुंच चुके हैं। अब बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें कपल काफी क्यूट नजर आ रहा है। दोनों ने रेड कलर में पेयर किया हुआ है। कियारा रेड सूट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जाने के बाद कपल ने पैपराजी को मिठाईयां भी बांटी।
View this post on Instagram
कियारा और सिड रेड पेयर्ड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहे थे। कियारा ने इस दौरान रेड एथनिक सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने गोल्डन हिल्स पेयर किए थे। साथ ही कियारा ने कम से कम मेकअप लुक अपनाया था। सिद्धार्थ भी इस दौरान लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था। साथ ही सिद्धार्थ ने गले में सफेद शॉल डाला हुआ था जो उनपर काफी जंच रहा था।
View this post on Instagram
जोधपुर में शादी के बाद अब कियारा आडवाणी सीधे अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर यानी अपने ससुराल दिल्ली जा रही हैं। वहीं, अब दोनों रिसेप्शन को लेकर चर्चा में हैं। ETimes की खबर के अनुसार, सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में होगा।
इस कपल ने अपने स्पेशल डे के लिए जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट को कैरी किया था। कियारा जहां पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं। उन्होंने अपने लुक को बड़े पन्ना और डायमंड नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका से एक्सेसराइज किया था। वहीं सिद्धार्थ क्रीम कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने लिखा था, “अब हमारी स्थायी बुकिंग हो गई है। हम अपनी आगे की यात्रा के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।”