आंध्र प्रदेश : विजयवाड़ा में एक लड़की ने अपने परिजनों पर उसे शादी के मंडप से किडनैप करने का आरोप लगाया है। लड़की विजयवाड़ा के ही वैटनरी कॉलेज में पढ़ाई करती थी। यहां उसे एक लड़के से प्यार हुआ, बाद में दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। 13 अप्रैल को दोनों ने विजयवाड़ा दुर्गा मंदिर में शादी कर ली। लड़के ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने शादी का औपचारिक कार्यक्रम रखा। इस शादी में लड़की के परिजनों को भी बुलाया गया। लड़की के परिजन शादी से खुश नहीं थे। ऐसे में वो शादी के प्रोग्राम में पहुंचे और लड़की को साथ ले जाने की कोशिश की कुछ लोग लड़की को घसीटते हुए ले जाने की कोशिश कर रहे थे जब लड़के वाले उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो वो उनपर मिर्ची पावडर से हमला कर देते हैं। इस मामले को लेकर लड़की ने अपने परिजनों पर किड्नैप करने की कोशिश समेत अन्य धाराओं के तहत पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है ।
#FreshAndFast: आंध्र प्रदेश के गोदावरी में बेटी ने क्या 'गुनाह' किया, पापा ने मंडप से उठा दिया.. देखिए, रिपोर्ट@iamdeepikayadav @spbhattacharya #AndhraPradeshNews #Crime pic.twitter.com/6ocM0EL9l6
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) April 23, 2024