जिस किडनैपर से लिपटकर रोया मासूम…. जाने पूरी कहानी

राष्ट्रीय

14 महीने तक कथित रूप से किडनैप रहे बच्चे को जब पुलिस ने किडनैपर से लेकर माता-पिता को सौंपा तो बच्चा किडनैपर की गोद में फफक कर रोने लगा. बच्चा उससे दूर जाने को तैयार नहीं था. दरअसल, जिस व्यक्ति पर बच्चे को किडनैप करने का आरोप लगा है, उसका नाम तनुज चाहर है. तनुज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था. तनुज पर जिस बच्चे को अगवा करने का आरोप है, वह उसकी मां का परिचित था. उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था. तनुज ने दावा किया है कि वो बच्चा उसी का है. पूछताछ में ये भी सामने आया है कि तनुज बच्चे के साथ ही उसकी मां को भी अपने साथ रखना चाहता था. आरोप है कि जब बच्चे की मां यानी तनुज की प्रेमिका ने साथ रहने की बात नहीं मानी तो तनुज ने बच्चे को अगवा कर लिया. आरोपी तनुज शादीशुदा है, पहली पत्नी से उसका 21 साल का बेटा है. उसने अपनी प्रेमिका के चलते पत्नी को छोड़ दिया था, जिसने अब तनुज पर भरण पोषण का केस दर्ज करवाया है पुलिस का कहना है कि बच्चे की मां के साथ तनुज का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की के घरवालों ने लड़की की शादी चुपचाप जयपुर में कर दी थी. तनुज प्रेमिका को भूल नहीं पाया, वह जयपुर पहुंचा और पता लगाकर प्रेमिका के पति से दोस्ती कर ली. फिर घर आने जाने लगा. एक साल तक फुटपाथ पर रातें गुजारीं. इसी दौरान प्रेमिका ने अपने पति को पूरी बात बता दी. कुछ महीनों बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया. फिर उसने तनुज से रिश्ता तोड़ लिया. मनमुटाव और झगड़े शुरू हो गए. तनुज उसको अपनाने की बात करता रहा.

बच्चे की मां ने जो शिकायत की थी, उसके अनुसार, तनुज ने 14 जून 2023 को जयपुर से बच्चे को किडनैप किया था. इसके बाद से तनुज गायब हो गया और साधु के भेष में वृंदावन की गलियों में घूमता रहा. शिकायत मिलने के बाद से राजस्थान पुलिस उसकी तलाश करने लगी. इस दौरान तनुज बच्चे की मां की खैर-खबर लेने के लिए कॉल करता था. वह इधर-उधर घूमते फिरते साधु बन गया. उसका हुलिया बदल गया. वह बच्चे के लिए नए कपड़े दिलाता था, खिलौने दिलाता था. जिस वक्त तनुज ने बच्चे को किडनैप किया था, उस समय बच्चा 11 महीने का था. अब वह दो साल का हो चुका है. बीते 14 महीनों में बच्चा तनुज के साथ रहा. तनुज ने उसका पूरा ख्याल रखा. खिलौने खरीदे, कपड़े खरीदे. उसे अपने सीने से लगाए एक जगह से दूसरी जगह घूमता रहा. बच्चे को तनुज से इतना लगाव हो गया कि वो एक पल के लिए भी छोड़ने को तैयार नहीं था. बच्चा अपनी मां के पास भी नहीं जाना चाहता था. पुलिस ने जब बच्चे को तनुज की गोद से लिया तो बच्चा उससे बिछड़कर खूब रोया, वहीं तनुज की आंखों में भी आंसू थे.