छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बेरहम युवक ने कुत्ते को मरते दम तक मारा। इसके बाद पेड़ पर रस्सी बांधकर फंदे से लटका दिया। किसी राह चलते युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया दिया। इसके अगले दिन आरोपी ने कुत्ते को फंदे से उतार कर दफना दिया जानवरों के साथ लगातार क्रूरता का मामला सामने आ रहा है। कभी वाहन चालक सड़कों पर गायों को रौंदकर फरार हो रहे हैं तो कहीं कुछ लोग कुत्तों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग जिले के ग्राम निकुम क्षेत्र का है। यहां पर किसी ने बड़ी ही बर्बरता के साथ कुत्ते को मारकर फांसी पर लटका दिया है। यह मामला अंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पहले तो कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीट कर उसकी जान ले ली गई उसके बाद एक पेड़ पर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया गया। घटना के बाद पशु प्रेमियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।