तानाशाह किम जोंग को मोटापे के कारण डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दावा- 140 किलो हुआ वजन

अंतरराष्ट्रीय

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वजन दोबारा बढ़ गया है। इसकी वजह से वे ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से जुझ रहे हैं। साउथ कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने बताया कि नॉर्थ कोरिया के अधिकारी किम का वजन कम करने के लिए विदेश में दवाइयां खोज रहे हैं। 40 साल के किम जोंग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं और स्मोकिंग भी करते हैं। उनका वजन 140 किलो तक पहुंच गया है। इससे पहले 2021 में किम ने डाइट में बदलाव के बाद अपना वजन घटाया था। बढ़ते वजन की वजह से किम जोंग को हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उनके परिवार में पहले भी लोगों को हार्ट संबंधी बीमारियां रह चुकी हैं। किम के पिता और दादा दोनों की इसी वजह से मौत हुई थी। किम के पिता किम जोंग इल की 2011 में 70 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हुई थी। जबकि नॉर्थ कोरिया के संस्थापक और किम के दादा किम इल सुंग की भी साल 1994 में 82 साल की उम्र में हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी। साउथ कोरिया के सांसद ली सियोंग क्वेन ने बताया कि किम की लंबाई 5 फीट 8 इंच है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इस बात की बहुत ज्यादा आशंका है कि वे जल्द ही किसी हृदय की बीमारी के शिकार हो जाएंगे। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अब तक अपने बाद देश की सत्ता संभालने के लिए उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं किया है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किम अपनी बेटी किम जू ए को ही अपना उत्तराधिकारी बनाएंगे। इसके लिए उन्होंने बेटी को ट्रेनिंग देनी भी शुरू कर दी है।