किम जोंग ​​​​​​​गुब्बारों से साउथ कोरिया में कचरा भिजवा रहे, 24 घंटों में 150 बैलून पहुंचे

अंतरराष्ट्रीय

नॉर्थ कोरिया अपने पड़ोसी देश पड़ोसी साउथ कोरिया में बैलून के सहारे कचरे के बैग भेज रहा है। साउथ कोरिया की मिलिट्री ने इस बात की पुष्टि की है। मंगलवार रात को नॉर्थ कोरिया से पहली बार बैलून पहुंचने शुरू हुए थे। इसके बाद बुधवार सुबह यहां 150 गुब्बारे देखे गए। साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (JCS) ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। इसमें 2 बड़े गुब्बारों को रस्सी से बांधा गया है। इस रस्सी में एक प्लास्टिक बैग भी बंधा है, जिसमें कचरा भरा हुआ है। इससे साउथ कोरिया की कई सड़कों पर कूड़ा इकट्ठा हो गया है। साउथ कोरिया की सरकारी एजेंसिया इसकी जांच कर रही हैं। JCS ने कहा कि ऐसा करके नॉर्थ कोरिया अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। साथ ही यह हमारे देश के नागरिकों की जान के लिए भी खतरा है। JCS ने कहा कि वे नॉर्थ कोरिया अपनी हरकत रोकने की चेतावनी देते है। अगर इसकी वजह से साउथ कोरिया को कोई भी नुकसान हुआ, तो इसके लिए वही जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा साउथ कोरिया की क्षेत्रीय सरकारों ने उत्तरी प्रांतों में रह रहे नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। उन्हें किसी भी संदिग्ध सामान से दूर रहने की सलाह दी गई है। नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया के मुताबिक, तानाशाह किम जोंग ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि साउथ कोरिया अकसर अपने प्रोपैगेंडा से जुड़े पर्चे नॉर्थ कोरिया पहुंचाता रहता है।

इसके अलावा वह कई बार दवाइयां, खाना, रेडियो और साउथ कोरिया की खबरों और टीवी शोज की रिकॉर्डिंग वाली पेन-ड्राइव्स भी वहां भेजता रहता है। दरअसल, नॉर्थ कोरिया में पड़ोसी देश साउथ कोरिया से जुड़ी खबरें और टीवी शो देखने पर बैन लगा हुआ है। साउथ कोरिया के लोग इन सामानों को गुब्बारों, ड्रोन्स और बोतलों के जरिए भेजता है। हालांकि, साउथ कोरिया की संसद साल 2020 में इस पर बैन लगा चुकी है। नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि पर्चों के जरिए साउथ कोरिया मिलिट्री एक्शन से जुड़ी अहम जानकारियां भी एक्सचेंज कर सकता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।