किम जोंग उन ने बाढ़-भूस्खलन रोकने में विफल रहे 30 अधिकारियों को दी फांसी 

अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में देश में आई भारी बाढ़ और भूस्खलनों को रोकने में विफल रहने के आरोप में 30 अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी. इस बाढ़ में करीब 4,000 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 15,000 से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा था. दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार और कर्तव्य की उपेक्षा के आरोपों के तहत मृत्युदंड देने का आदेश दिया था.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 30 अधिकारियों को एक साथ फांसी पर चढ़ाया गया. पहले मीडिया में खबर आई थी कि किम ने इन अधिकारियों को कठोर दंड का ऐलान किया था. लेकिन अब फांसी की बात सामने आ रही है. हालांकि, जिन अधिकारियों की फांसी की गई है, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है पिछले महीने किम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. इस दौरान किम ने उन रिपोर्टों का खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि बाढ़ से देशभर में हजारों लोगों की मौत हुई है